Breaking News
गोदाम में लगी आग

टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग,50 फीट दूर गिरा टीन शेड

भोपाल। बाग मुगालिया इलाके के आनंद विहार कॉलोनी में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया कि पूरे इलाके में ही अफसरा तफरी मच गई। गोदाम के आसपास कई मकान और झुग्गियां बनी हैं। बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं।

आग बुझाने के लिए नगर निगम अमले, जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन चलाया। गोदाम की दीवारों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। आगजनी के बाद इलाके के लोगों ने टेंट हाउस गोडाउन संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गोडाउन के भीतर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम भी किया जाता है। जिसका खामियाजा आज इतने बड़े हादसे के रूप में देखना पड़ रहा है।

उरई स्टेशन पर रुकेगी दो और नई ट्रेनें,

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग पहले पर्दों और कपड़ों के अन्य सामान में लगी। गोदाम में मौजूद 5 से ज्यादा कर्मचारियों ने इसे बुझाने की कोशिश की। इसी दौरान एक के बाद एक 3 गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुए। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। गोदाम का टीन शेड करीब 50 फीट दूर जाकर गिरा।

फायर ऑफिसर ने बताया कि अरविंद विहार में व्यंजन टेंट हाउस का गोदाम है। यहां एलपीजी के घरेलू सिलेंडर भी मिले हैं।