Breaking News
उरई स्टेशन

उरई स्टेशन पर रुकेगी दो और नई ट्रेनें,

उरई,जालौन। नगर के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को लम्बे रूट की दो ट्रेनों का और ठहराव सुनिश्चित किया गया है। केन्द्रीय राज्यमंत्री भानूप्रताप वर्मा ने ट्रेनों के ठहराव के बाद हरी झण्डी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में रेल मण्डल झांसी के अपर रेल प्रबंधक आरडी मोर्या एवं वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द भी उपस्थित रहे।
उरई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को 12593 व 12594 लखनऊ-भोपाल गरीबरथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अलावा गाडी सख्या 22467 व 22468 वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रेलवे मण्डल झांसी के अफसरों ने सुनिश्चित कराया। ट्रेनों के ठहराव लेने के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री भानूप्रताप वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा लम्बे रूट की ट्रेनों का ठहराव होने से जिले के लोगों अब उरई स्टेशन से ही यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। वहीं एडीआरएम आरडी मोर्या ने कहा ट्रेनों के परिचालन व ठहराव को देखते हुए कई ऐसे सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। जिनसे लोगों को इसकी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।
इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति बंसल, संतोष गुप्ता, अवध शर्मा,अभिमन्यु,स्टेशन अधीक्षक एसके खरे, आईओडब्ल्यू विवेक दुवे, एसके सोनकर, मुन्ना यादव, मोहित शुक्ला, बीके गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव, जीआरपी इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।