Breaking News

ये चुनाव रामभक्तों पर गोली चलवाने व राम मंदिर बनवाने वालों के बीच-अमित शाह

किशनी।कस्बा स्थित दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के विशाल मैदान में भाजपा के कद्दावर नेता तथा भारत के गृहमंत्री अमित भाई साहब की ऐतिहासिक रैली में गृहमंत्री ने अखिलेश यादव पर जमकर भड़ास निकाली।अपने तय कार्यक्रम से 45 मिनट देरी से गृह मंत्री अमित शाह का हैलीकॉप्टर दोपहर 2.35 बजे बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर लैंड हुआ। गृह मंत्री की अगवानी भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री तथा प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री तथा लोकसभा के प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह ने हैलीपैड पर की।जैसे ही मंच पर गृहमंत्री का आगमन हुआ भीड़ से खचाखच भरे पंडाल में बैठे हजारों की संख्या में लोग कुर्सियों पर खड़े होकर अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाने लगे भारी भीड़ के उत्साह को देखकर अमित शाह तथा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गदगद हो गए।
भाषणों की शुरुआत उन्होंने शीतला माता मंदिर भीमसेन मंदिर तथा परम प्रतापी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाराजा तेज सिंह को नमन करते हुए की।अपने उदबोधन में अमित शाह ने जनता से कहाकि आप लोग पिछले दो चरणों में हुए चुनाव का परिणाम जानना चाहते हो तो सुनो।भाजपा दो चरणों में सेंचुरी लगा चुकी है।सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा था उन पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने कहा यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वालों तथा राम भक्तों को सम्मान दिलाने और रामलला को उनके आलीशान मंदिर में विराजमान करने वालों के बीच है।एक वह दौर था जब प्रदेश में मुलायम सिंह यादव मायावती और अखिलेश यादव का शासन था जिसमें गुंडे शासन करते थे महिलाओं के साथ छेड़खानी सामूहिक बलात्कार जमीनों पर अवैध कब्जे हत्याएं राहजनी बहुत ही साधारण सी बातें थी सपा के गुंडे गाड़ियों में असलहे लेकर निकलते थे और कमजोर व्यक्ति तथा सरकारी जमीनों पर जबरन कब्जा कर लेते थे। पुलिस शासन के खौफ के डर से गुंडो की आगे नतमस्तक थी। लोग लुटने और पिटने के बाद भी थाने में शिकायत करने में डरते थे। परंतु उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार आई तो गुंडो को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया। उन्होंने कहा पिछड़े वर्ग के सबसे बड़े नेता यदि कोई थे तो वह थे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अखिलेश यादव बाबू जी की मृत्यु के बाद 500 मी दूर उनके गांव दो सहानुभूति के शब्द बोलने भी नहीं गए। परंतु दुर्दांत अपराधी,माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर 500 किलोमीटर दूर पुष्प अर्पित करने चले गए। अखिलेश यादव को परिवारवाद पर घेरते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव स्वयं कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से अक्षय यादव फिरोजाबाद से धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ सेजबकि आदित्य यादव बदायूं से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या मैनपुरी में कोई दूसरा यादव चुनाव के योग्य नहीं है अथवा कन्नौज फिरोजाबाद आजमगढ़ बदायूं में यादवों की संख्या बहुत कम है ।उन्होंने कहा की अखिलेश यादव को अपने परिवार से मतलब है उनको यादव समाज से सिर्फ वोटों का रिश्ता है।
अखिलेश यादव और डिंपल को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने के बाद भी वोट बैंक के डर से अयोध्या नहीं गए। भाजपा वोट बैंक की चिंता नहीं करती उसे अपने काम पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि इस बार चार सौ पार का नारा सौ फीसदी सच होने जा रहा है। विपक्ष के पास पीएम का कोई चेहरा ही नहीं है।उन्होंने पूछा कि क्या राहुल,शरद पवार,ममता आदि पीएम की जिम्मेदारी संभाल पाएंगे।जनता ने ना में ज़बाब दिया। धारा 370 जब हटाई गई थी तब राहुल बाबा कहते थे की यदि धारा 370 हती तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगे मोदी जी ने धारा 370 भी हटाई और किसी की हिम्मत नहीं हुई की एक कंकड़ भी फेंक सके क्योंकि भारत में मोदी जी की सरकार।पाकिस्तान ने जब उरी कांड किया तो मोदी सरकार ने पाकिस्तान को घर में घुस कर मारा।पर भारत का विपक्ष सबूत मांग रहा था।पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकियों द्वारा पुलवामा में जब हमारे सैनिक शहीद किए गए तो मोदी सरकार ने बालाकोट पर हमला बोलकर पाकिस्तान को करारी चोट दी जिसे पाकिस्तान और उसके सरपरस्त शदियों तक याद रखेंगे।हमने भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से लाकर तीसरे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है। जब मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे तो हमारा वादा है कि हम भारत को एक सुद्रण समृद्ध राष्ट्र बनाकर देश की अर्थव्यवस्था विश्व के तीसरे स्थान पर ले आयेंगे। उत्तर प्रदेश में पहले कोई भी उद्योगपति उद्योग लगाने के लिए तैयार नहीं था। क्योंकि सपा के गुंडे उनसे चौथ वसूली करते थे। सरकार का पूरा-पूरा समर्थन गुंडो को दिया जाता था। परंतु आज उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है  पांच एक्सप्रेसवे, सड़कों की मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास, सभी को शौचालय, मुफ्त राशन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर और सबसे बड़ी बात माताएं बहनों और प्रदेश की जनता को सुरक्षा की गारंटी भाजपा की सरकार दे रही है।