Breaking News

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को जमीनी स्तर पर बढ़ावा

कोटा,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सभी स्तर पर प्रयास किए हैं। उन्होंने राजस्थान के कोटा में आयोजित कर्ज वितरण कार्यक्रम के तहत रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे उद्यमियों और पशुपालकों को एक ही दिन में 1,550 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुछ लाभार्थियों को स्वयं चेक का वितरण किया।

अधिकारियों ने बताया कि अन्य लाभार्थियों को अगले कुछ दिनों में लोन की राशि का वितरण कर दिया जाएगा। यह लोन मुख्य रूप से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना और पशुपालक क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए गए हैं। कोटा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन के लिए प्रधानमंत्री खुद गारंटी देते हैं। ऐसे में इस योजना के तहत लोन के लिए किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है।गिरवी रखी जमीन के कागज खो देने पर SBI देगी हर्जाना, उपभोक्ता फोरम और राज्य आयोग ने फैसले पर लगाई मुहर

उन्होंने बताया कि पशुपालकों को कम से कम 68 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है। कई अन्य को विभिन्न कारोबारों और कृषि के लिए कर्ज जारी किया गया है। वित्त मंत्री ने महिलाओं से अपने क्षेत्र में किसान उत्पादक संगठन (FPO) गठित करने और अपने गांव में स्टोरेज व प्रोसेसिंग इकाई विकसित करने के लिए लोन सुविधा लेने का आग्रह किया। लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे उद्यमियों और पशुपालकों से अपने कारोबार विस्तार के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लोन लेने का आह्वान किया।