Breaking News
(85 lakhs)
(85 lakhs)

कॉलेज में रहते बनाई ड्रोन कंपनी, हर महीने 85 लाख (85 lakhs)की आमदनी

नई दिल्ली. शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में अलग-अलग तरह के उद्यमियों के आइडियाज को देखने का मौका मिल रहा है. कई बिजनेस आइडिया शानदार हैं तो कई शार्क को लुभाने में नाकाम भी हो रहे हैं. इसके अगले एपिसोड के लिए जारी ट्रेलर में 3 लोगों की टीम को शो में ड्रोन कंपनी के लिए आइडिया पिच करते दिखाया गया है. इनमें 2 पुरुष और एक महिला है. दोनों लड़के अभी कॉलेज से निकले ही हैं, जबकि लड़की कॉलेज के चौथे साल में है.

शार्क ने इस टीम की काफी सराहना की और नमिता थापर ने कहा कि टीम में लड़की को देखना कमाल है. इन उद्यमियों ने शार्क से 4 फीसदी इक्विटी के बदले 75 लाख रुपये की मांग की है. जब कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में पूछा गया तो उद्यमियों ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने 85 लाख (85 lakhs) रुपये की कमाई की थी. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि इस साल वे 4 करोड़ रुपये कमा लेंगे.

शार्क्स ने की तारीफ
उनकी वित्तीय स्थिति को सुनकर CarDekho.Com के अमित जैन ने कहा, “क्या बात है.” वहीं, लैंसकार्ट के पीयूष बंसल बोले, “मुझे तो और कम लग रहा था.” दरअसल, शार्क टैंक में अक्सर देखा गया है कि उद्यमी रेवेन्यू जेनरेशन की तुलना में बहुत अधिक फंडिंग की मांग कर देते हैं और इक्विटी भी बहुत कम ऑफर करते हैं. ऐसे में इन लोगों को 85 लाख की कमाई पर 75 लाख की फंडिंग मांगना संभवत: शार्क्स को पंसद आया लगता है. अब देखना होगा कि शार्क्स और इन उद्यमियों के बीच डील फाइनल हो पाई या नहीं.
शार्क टैंक इंडिया
यह शार्क टैंक नामक अमेरिकी शो का भारतीय संस्करण है. इसका पिछला सीजन काफी चर्चा में रहा था और उसे अच्छी सफलता मिली थी. उस सीजन में भारतपे के संस्थापक अशनीर ग्रोवर को काफी ख्याति मिली थी और आज सोशल मीडिया पर वह काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि, अशनीर इस सीजन में शो का हिस्सा नहीं हैं. अशनीर ग्रोवर ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि उन्होंने पहले सीजन को डॉमिनेट किया और साथ ही इस ओर इशारा किया कि क्यों इस सीजन के लिए शो के निर्माताओं के साथ किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके.