Breaking News

सिद्ध पीठ तांबेश्वर मंदिर के बाहर बह रहा गंदा पानी

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट, फतेहपुर, मशहूर तामेश्वर सिद्ध पीठ मंदिर मे आज सावन मास का सातवां सोमवार है, सिद्ध शिवपीठ तांबेश्वर मन्दिर में भोले बाबा के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ का पहुंचना लाज़िमी है, महिला एवं पुरुष भक्तों की सुबह से ही लम्बी लाइन लगी किन्तु मन्दिर के मुख्य द्वार के करीब तक पहुंचता नाला-नाली का गंदा पानी श्रद्धालुओ को विचलित करता रहा, वैसे इस अव्यवस्था के लिए अकेले नगर पालिका परिषद प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराना बेमानी होगी किन्तु सलीके से होने वाले कर्तव्यों के प्रति विमुखता से सवाल तो उठेंगे ही…! वहीं आस-पास के अतिक्रमणकारियों ने कोढ़ में खाज का काम किया है,

सरकारी किताबों में “बच्चों” को “बांट” दिया “हलुवा”

गंदे पानी का निकास लगभग बन्द सा हो गया है, फुटपाथ पर लगभग कब्ज़ा हो गया है, नालियों के ऊपर लेडडू और फूल तथा एक ई – रिक्शा व्यापारी ने पाट लिया है, नतीजतन नालियों की सफ़ाई भी सलीके से नहीं हो पाती, मन्दिर के पीछे वाले तालाब में इस पानी को जानें से रोक देने और तांबेश्वर चौराहे वाले तालाब पर बलात कब्ज़ा हो जानें के बाद स्थिति और बिकराल हो गई है, नगर पालिका परिषद प्रशासन ने इस गंदे पानी को हटाने के लिए सेफ्टी लिफ्टर टैंकर का इस्तेमाल शुरु तो कर दिया है किन्तु इस भीड़ में यह व्यवस्था भी जहां एक ओर परेशानी का शबब साबित हो रही है, वहीं लोगों की आंखो में चुभ भी रही है, सबसे बड़ी बात है कि मन्दिर को पूरी तरह कामर्शियल बना देने वाला मन्दिर का प्रबंधतंत्र इस अव्यवस्था की ओर से पूरी तरह मुंह मोडे हुए हैं जो आगे और बड़ी समस्या का सबब बनने की संभावनाओ से इंकार नहीं किया जा सकता है.