Breaking News

सरकारी किताबों में “बच्चों” को “बांट” दिया “हलुवा”

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर,
जनपद फतेहपुर के प्राथमिक विद्यालय केशव रायपुर केवट मई मैं प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को बांटने के लिए आईं नि:शुल्क किताबों में प्रधानाध्यापक ने बांट दिया मध्यान्ह भोजन का हलुवा।बेतरतीब जमीन पर बैठे स्कूली बच्चे।आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर विशेष भोजन देने के निर्देश पर बांटा गया था हलुवा।स्कूली व्यवस्थाओं पर भी खड़े हो रहे सवाल।धाता विकास खंड के केशवरायपुर केवटमई प्राथमिक विद्यालय का मामला।प्रधानाध्यापक सतीश सिंह चंदेल की बड़ी लापरवाही आई सामने।बड़ा सवाल नि:शुल्क किताबों का आखिर क्यों नहीं हुआ वितरण?विभागीय उच्चाधिकारियों की कार्य प्रणाली पर भी सवाल।बीएसए तक पहुंचा मामला।दो खंड शिक्षाधिकारियों को जांच के लिए लगाया।बोले दोषियों पर होगी कार्रवाई।*