Breaking News
  (कांग्रेस नेता)
  (कांग्रेस नेता)

कांग्रेस नेता बोरिया बिस्तर बांधिए और बॉलीवुड जाइए  (कांग्रेस नेता)

ग्वालियर. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि उसकी सरकार बनने पर राज्य में आईफा अवॉर्ड कराए जाएंगे. उसकी इस घोषणा पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निशाना साधा है. उन्होंने ग्वालियर में कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं  (कांग्रेस नेता) को अब बॉलीवुड चले जाना चाहिए. कांग्रेस की ये क्या सोच है? भारतीय जनता पार्टी महिलाओं, किसानों, मजदूरों, नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. जबकि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 2018 में भी आईफा अवॉर्ड पर अपना ध्यान केंद्रित किया था. और, अब आप फिर कह रहे हैं कि सरकार बनने पर दोबारा आईफा अवॉर्ड कराएंगे.

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हो रहे हमले और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की हम जितनी कम बात करें उतना अच्छा. जन आशीर्वाद यात्रा में पोस्टर लगवाना, नारेबाजी करना, यह कांग्रेसियों का क्या नाटक है? कमलनाथ कहते हैं कि चुनाव एक उत्सव है प्रजातंत्र का. तो कोई उत्सव में पथराव करता है क्या? कांग्रेस पोस्टर लगाती है, जेल भरती है, आप अपना करिए न कौन रोक रहा है आपको. कांग्रेस की सदैव विचारधारा रही है कि अपनी लकीर लंबी मत खींचे, दूसरों की लकीरों को काटो. अब कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहन योजना की नकल कर रही है.

कांग्रेस नेताओं द्वारा सनातन पर की जा रही बयानबाजी पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के पास अब यही काम रह गया है कि हर चीज पर विरोध करो. उसकी सोच और विचारधारा यही है कि सनातन धर्म को नष्ट करो. कांग्रेस का कहना है कि सनातन धर्म एचआईवी की तरह है, सनातन धर्म सबसे दुष्ट है. कांग्रेस कह रही है कि इसे पूर्ण रूप से नष्ट करना चाहिए, क्या कांग्रेस इस तरह का काम करके देश को आगे बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत G20 का प्रतिनिधित्व कर रहा है, दूसरी ओर ये कांग्रेस पार्टी के नेता विदेश में जाकर देश की आलोचना कर रहे हैं. मुझे तो कांग्रेस पार्टी पर आश्चर्य होता है.
भारत का ध्येय पूरे विश्व का एक साथ विकास- सिंधिया
G-20 में भारत के नेतृत्व और जलवायु परिवर्तन पर दुनिया को एक साथ लाने पर बोले सिंधिया ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री पिछले 7 सालों से इस पर बहुत जोर दे रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के साथ ही मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स पर भारत फोकस कर रहा है. भारत इस मुद्दे पर संपूर्ण विश्व को एक साथ ला रहा है. भारत का ध्येय है कि पूरे विश्व का एक साथ विकास होना चाहिए. एक नया दौर आया है, जहां भारत विश्व स्तर पर नेतृत्व कर रहा है.