Breaking News
(immersion site)

जलकुंभी हटाने के साथ विर्सजन स्थल की हुई साफ सफाई

उन्नाव । उन्नाव (immersion site) के गगनी खेड़ा,फत्तेखेड़ा झील में मूर्ति विर्सजन (immersion site) का कार्यक्रम होना है। जहां भारी भीड़ होती है। पूरी झील जलकुंभी से पटी हुई है। विसर्जन के दौरान भक्तों की भारी भीड़ रहती है। जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पालिका प्रशासन ने गोताखोरों को जलकुंभी हटाने के लिये लगाया है। हाथों से जलकुंभी न के बराबर हट सकी है।

ऐसे में विसर्जन हो पाना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि उन्नाव, नबावगंज आदि कस्बों से बड़ी प्रतिमाएं विर्सजित करने के लिये लाई जाती हैं। कम पानी होने के कारण विर्सजन में दिक्कत होगी। चार-पांच मजदूर गोताखोर जलकुंभी हटाने के लिये लगाये गये। जिस तरफ हर बार मूर्ति विसर्जन होता था।

वहां पर पानी स्थिर होने के कारण सफाई करने वाले दूषित पानी के बाद खुजली से परेशान रहे। झील के पास सफाई कर्मचारियों से साफ सफाई कराई गई है। किनारे बेरीकेडिंग भी लगाई गई है। ईटो नरेन्द्र मोहन मिश्रा ने बताया कि विसर्जन के लिये पर्याप्त साफ सफाई समय पर करा ली जायेगी। नौ गोताखोर भी लगा दिये गये हैं।

झील के किनारे लाइट की व्यवस्था के लिये जनरेटर रखवाया जायेगा। गंगाघाट की गगनी खेडा झील में मूर्तियां विसर्जित करने के लिए बेहद दूर दराज से भक्त आते है। यंहा विधि विधान से मूर्ति विसर्जन के बाद लोग स्नान भी करते है। ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने चाहिये।