Breaking News
(nutrition week)

सितम्बर तक मनाया जाएगा पोषण सप्ताह

फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद (nutrition week) में किशोर किशोरयां (nutrition week) में खून की कमी आ रही है। आगे चलकर यह स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। जिनको आंगनवाड़ी केंद्रो के माध्यम से आईएफए की टेबलेट वितरित की जाएगी।

जिससे उनके शरीर में होने वाली रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। इसी को लेकर जिले की समस्त सीएचसी, पीएचसी , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ,डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय और सिविल अस्पताल में आने वाले किशोर किशोरियों को एनीमिया से किस तरह से बचा जाए पर जागरूक किया जाएगा।

इसके अंतर्गत यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, पोषण, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, हिंसा एवं चोट मादक द्रव्य से बचाव पर आधारित विभिन्न गतिविधियों के जरिए किशोर किशोरियों को जागरूक किया जाएगा। एनीमिया का शिकार किशोर किशोरियों को आईएफए की टैबलेट दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी यानी CMO डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया, ” राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान किशोर स्वास्थ्य दिवस, काउन्सिल की आउटरीच भ्रमण, किशोर स्वास्थ्य मंच एवं स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित कर वृहद स्तर पर जानकारी दी जाएगी। इस अभियान में जिला बेसिक शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्य योजना रहेगी।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. यू सी वर्मा ने बताया कि इस सप्ताह में स्कूलों में जाकर स्वास्थ्य विभाग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम एनीमिया की जांच करेगी एवं विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा आईएफए टेबलेट वितरित किया जायेगा और जांच के बाद हर बच्चे की शारीरिक स्थिति का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। ताकि उसे दुरुस्त करने के लिए भी कार्य किया जा सके।