Breaking News

सैफई में सीडीओ की अध्यक्षता में 50 प्रतिशत के कम मतदान बाले बूथों की समीक्षा बैठक संपन्न !

सैफई – (इटावा) –  सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अर्न्तगत मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम व बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा द्वारा ब्लॉक सभागार सैफई में अन्य विभागों के समन्वय से स्वीप के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथो की समीक्षा की गयी। सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत बढाने के लिए एक वाहन पर स्वीप कार्यक्रम के तहत टीचर्स क्लब द्वारा निर्मित स्टीकर लगाकर उसका सुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात कम मतदान वाले वूथों पर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए निर्देशित किया गया। विधान सभा जसवन्तनगर में संचालित परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/संकुल शिक्षक/सचिव की बैठक में कम मतदान प्रतिशत के कारणोें के विषय में चर्चा की गयी और अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाने के निर्देश प्रदान किये।

 कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल संसद टोली के द्वारा प्रतिदिन मतदाताओं को जागरुक किया जाये एवं बाल संसद को सक्रिय कर मतदान वाले दिन टोली के द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जाये तथा स्वीप कार्यक्रम का आयोजन ग्राम वासियों के मध्य आयोजित किये जायें। प्रधानाध्यापको से मतदान प्रतिशत बढाने के लिये बैठक में चर्चा की गयी तथा प्रधानाध्यापक, सचिव, लेखपाल, ऑगनबाडी सदस्य के साथ डोर-टू-डोर सम्पर्क कर मतदान प्रतिशत बढाने के साथ ही सभी लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करने के निर्देश दिये गये,

जिसके द्वारा मतदाता स्वंय की एवं मतदान से सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है। शिक्षक परिवार सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर जाकर वोटर से सम्पर्क करें और मतदान की तिथि से अवगत करायेें तथा मतदान करने के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं की कॉपी पर संकल्प पत्र भरवाने के निर्देश प्रदान किये गये।

आज के इस कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सैफई राम कुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 राजेश कुमार, सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 सैफई जितेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्या जी0जी0आई0सी0 सैफई श्रीमती बविता सिंह, डॉ चंद्रवीर सिंह रजिस्टार उत्तर प्रदेश आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय, प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार सिंह, डा0 शिवकुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफई नबाव वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी बीरेन्द्र सिंह तथा एस0आर0जी रामजनम सिंह एवं संजीव चतुर्वेदी, जिला स्काउट मास्टर अच्युत कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।