Breaking News
बेस्ट कॉलर वाली शर्ट

बेस्ट कॉलर वाली शर्ट या टी-शर्ट का चुनाव ऐसे करें, मिनटों में मिलेगा स्मार्ट लुक

शर्ट और टी-शर्ट पहनना ऑल टाइम फैशन ट्रेंड में शामिल होता है. वहीं, पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी शर्ट और टी-शर्ट पहनने का क्रेज काफी बढ़ गया है. हालांकि, शर्ट और टी-शर्ट को लेकर सभी की अपनी-अपनी च्वाइस होती है. ऐसे में अगर आप कॉलर बेस्ड शर्ट या टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं, तो कुछ आसान तरीकों से अपने लिए बेस्ट कॉलर वाली शर्ट और टी-शर्ट चूज कर सकते हैं.

आजकल के बढ़ते फैशन ट्रेंड में कैजुअल और प्रोफेशनल दोनों ही लुक के लिए कॉलर वाली शर्ट या टी-शर्ट पहनना एक अच्छा ऑप्शन होता है. वहीं, शर्ट और टी-शर्ट के कॉलर में भी आपको कई विकल्प देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, हर टाइप के कॉलर सभी पर सूट नहीं करते हैं. ऐसे में कुछ टिप्स फॉलो करके आप अपने लिए बेस्ट कॉलर वाली शर्ट या टी-शर्ट आसानी से सेलेक्ट कर सकते हैं.

वॉश बेसिन को साफ करने के लिए फॉलो करें ये ट्रिक्स, मिनटों में नया जैसा चमकेगा

फिटिंग पर करें फोकसशर्ट या टी-शर्ट खरीदते समय लोग कपड़ों की फिटिंग पर तो पूरा ध्यान देते हैं, मगर कॉलर की फिटिंग को कई बार अवॉयड कर दिया जाता है, इसलिए कॉलर की फिटिंग चेक करने के लिए शर्ट या टी-शर्ट पहनने के बाद ऊपर की बटन बंद करें. अब उंगलियों को कॉलर और गर्दन के बीच में डालें. उंगली जाने पर कॉलर की फिटिंग परफेक्ट होती है.कैजुअल और फॉर्मल लुक कॉलरकैजुअल और फॉर्मल लुक वाली शर्ट या टी-शर्ट के कॉलर अलग-अलग होते हैं. जहां कैजुअल वियर के कॉलर सॉफ्ट होते हैं. वहीं, फॉर्मल के कॉलर स्टिफ नजर आते हैं.

ऐसे में आप अपनी सहूलियत के हिसाब से शर्ट या टी-शर्ट का सेलेक्शन कर सकते हैं.फेस को न करें अवॉयडकई बार बेस्ट कलर और फिटिंग वाली शर्ट या टी-शर्ट का कॉलर भी आपके फेस पर सूट नहीं करता है. ऐसे में शर्ट या टी-शर्ट खरीदते समय चेहरे को नजऱअंदाज़ न करें. बता दें कि गोल चेहरे पर पॉइंट कॉलर और स्कवॉयर चेहरे पर टैब या पॉइंट कॉलर काफी अच्छे लगते हैं.

कॉलर के टाइपसभी कॉलर वाली शर्ट या टी-शर्ट अमूमन एक जैसी ही दिखती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शर्ट या टी-शर्ट के कॉलर कुल सात प्रकार के आते हैं. जी हां, पॉइंट कॉलर के अलावा वाइड स्प्रेड कॉलर पतले और लम्बे चेहरे, कटअवे कॉलर हॉरिजेंटल फेस, क्लब कॉलर छोटे चेहरे और बटन कॉलर, टैब कॉलर या विंग कॉलर फर्मल लुक पर सूट करता है.