Breaking News
हाथों से हटा दिए कलावे
हाथों से हटा दिए कलावे

इंग्लिश मीडियम बीएलएस स्कूल में बच्चों को कराई नमाज की प्रैक्टिस,बच्चों के हाथों से हटा दिए कलावे

हाथरस:उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर में बने इंग्लिश मीडियम बीएलएस स्कूल में बच्चों को नमाज की प्रैक्टिस कराई जा रही थी. जिसके बाद जब ये बात परिजनों को और हिंदूवादी नेताओं को पता चली तो नमाज की प्रैक्टिस कराना स्कूल प्रशासन को मंहगा पड़ गया. प्रदर्शन कर रहे परिजनों की मांग है कि जिलाधिकारी मौके पर आ कर स्कूल स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें. परिजन मनोज अग्रवाल ने बताया कि हमारे बच्चों के हाथों से कलावे हटा दिए गए. बच्चियों के मेंहदी लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. उसके बाद बुर्का पहना कर फातिया पढ़ाया जाता है. परिजनों और हिंदूवादी नेताओं ने जमकर स्कूल स्टॉफ का विरोध शुरू कर दिया है. स्कूल में पड़ने वाले बच्चों के परिजनों ने स्कूल के गेट पर प्रेंसिपल का शराब पीते हुए फोटो ले कर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है.