Breaking News
(Brijbhushan Singh
(Brijbhushan Singh

बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singhसे 24 घंटे के भीतर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद छोड़ए

नई दिल्ली: पहलवानों की ओर से भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह(Brijbhushan Singh के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली का जंतर-मंतर अखाड़ा बन चुका है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवान डब्ल्यूएफआई यानी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैये के खिलाफ बुधवार से ही धरने पर बैठे हैं. रेसलर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि अध्यक्ष खिलाड़ियों को परेशान करते हैं. तो चलिए जानते हैं पहलवानों के प्रदर्शन से जुड़े सभी अपडेट.

-बबीता फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और अन्य पहलवान WFI के खिलाफ अपने विरोध और आरोपों के सिलसिले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे.

-फोगाट ने कहा, ‘अगर भारतीय पदक विजेता कुछ कह रहे हैं, तो हमें संदिग्धों की तरह नहीं देखा जाना चाहिए… मैं (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष को यहां आने और साथ बैठने की चुनौती देती हूं… मैं उनसे बात करूंगी और अपनी बात को साबित कर उन्हें नीचा दिखाऊंगी.’ फोगाट ने आगे कहा, ‘अगर आज हमारी सुनवाई नहीं हुई, तो 20 जनवरी को हम प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. अगर हम जैसी लड़कियों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है, तो मैं कहना चाहूंगी कि कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है और भारत में किसी भी महिला का जन्म नहीं होना चाहिए.’
-स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और अन्य पहलवान, जिन्होंने गुरुवार को खेल सचिव से मुलाकात की, ने कहा कि उन्हें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है और अगर जरूरत पड़ी तो वे पुलिस से संपर्क करेंगे. विनेश फोगट ने बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय कुश्ती महासंघ

-साक्षी मलिक कहा, ‘सरकार ने कोई कार्रवाई का वादा नहीं किया, उन्होंने केवल आश्वासन दिया है और हम प्रतिक्रिया से खुश नहीं हैं, हम पीएम साहब से न्याय सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं.’

-ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, ‘हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन अत्याचारों का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं.’

-विनेश फोगाट ने कहा, ‘आज विरोध का दूसरा दिन है और हमें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो. हम भी केस दर्ज कराएंगे.’

-भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति की बैठक और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में होगी. बैठक में महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हिस्सा लेंगे.

– दिल्ली पुलिस को अभी तक पहलवानों या दिल्ली महिला आयोग से आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है.

-पहलवानों द्वारा जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन को पुलिस मॉनिटर कर रही है और वे कानून-व्यवस्था को देख रहे हैं.

-प्रदर्शनकारी पहलवानों की सरकार के साथ बातचीत जारी.

डब्ल्यूएफआई यानी भारतीय कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर जारी प्रदर्शन के बीच पहलवानों का दल खेल अधिकारियों के साथ बैठक के लिए शास्त्री भवन में केंद्रीय खेल मंत्रालय के कार्यालय पहुंचा है. इसमें विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी शामिल हैं.
बजरंग पूनिया ने बताया कि खेल मंत्रालय हम एक बैठक के लिए जा रहे हैं क्योंकि हमें खेल मंत्रालय द्वारा बुलाया गया है. खेल सचिव के साथ एक बैठक है.

–हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा इस मामले पर पूरा ध्यान दिया जायेगा और भारत सरकार और खेल विभाग इस पर संज्ञान लेगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के आरोप गंभीर हैं और उनकी सुरक्षा अहम है.

-जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों का कहना है कि डब्ल्यूएफआई को भंग करो और हमें नया महासंघ चाहिये.

-जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पास सीपीएम नेता वृंदा करात पहुंचीं. पहलवान बजरंग पूनिया ने उनको मंच से नीचे जाने के लिए कहते हुए कहा, ‘आप से अनुरोध है कि आप नीचे आ जाइए. माइक किसी को नहीं मिलेगा. आप से अनुरोध है कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं.’

-सूत्रों ने बताया कि खेल मंत्रालय भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाने पर विचार कर रहा है, जिसमें दो महिला सदस्य होंगी

बता दें कि इससे पहले खेल मंत्रालय ने बुधवार को विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, अंशु मलिक और बजरंग पुनिया सहित ओलंपिक पहलवानों द्वारा डब्ल्यूएफआई के कामकाज का विरोध करने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ से स्पष्टीकरण मांगा था. मंत्रालय ने कहा था कि उसने ‘मामले को बहुत गंभीरता से लिया है’ क्योंकि यह एथलीटों की भलाई से जुड़ा है.

दरअसल, रेसलर विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को आरोप लगाया था कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं लेकिन भाजपा सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है. पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और शहर पुलिस को नोटिस जारी किया. डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जंतर मंतर पर प्रदर्शनकर रहे पहलवानों से मुलाकात भी की.