Breaking News
(BJP responsible)
(BJP resp(BJP responsible)nsible)

चंद्रशेखर प्रकरण के लिए बीजेपी जिम्मेदार(BJP responsible) :तेजस्वी यादव

पटना. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवने रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर खुलकर अपने मंत्री का बचाव किया है. तेजस्वी यादव ने इस पूरे प्रकरण के लिए बीजेपी को जिम्मेवार (BJP responsible) बताया है. वहीं तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में टूट को लेकर कहा कि लोग कितनी भी कोशिश कर लें, लोग महागठबंधन एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा. महागठबंधन टूटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, तरह-तरह की बातें चलाई जा रही है. कौन क्या कह रहा है नहीं कह रहा है यह सवाल नहीं है, मुद्दे की बात होनी चाहिए.

दरअसल तेजस्वी यादव ने रविवार शाम दिल्ली से पटना पहुंचते ही बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो बयानबाजी हो रही है और तील का तार बनाया जा रहा है, इन सब के पीछे बीजेपी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीजेपी की सोची समझी साजिश के तहत काम कर रहे हैं. कभी ये लोग नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बना रहे थे तो कभी राज्यपाल तो कभी राज्य सभा सदस्य बनाकर दिल्ली भेज रहे थे. इतना ही नहीं तेजस्वी ने कहा कि देश का सबसे पवित्र किताब ग्रंथ संविधान है और देश संविधान से चलती है.
तेजस्वी ने कहा कि संविधान में सबको आजादी है कि वो अपनी बात रख सके. वहीं संविधान हम लोगों को यह भी बताता है कि हम लोग सभी धर्म का सम्मान करें, जो हम लोग करते है. इसमें किसी को कई कैंफियूजन नहीं होना चाहिए कौन क्या कहता है नहीं कहता है. इस पर हम लोग अधिक ध्यान नहीं देते हैं. हम लोग मुद्दे की बात करते है, मुद्दा क्या है शिक्षा, बेरोजगारी और महंगाई. लेकिन, आज इस पर बात नहीं होती. बीजेपी के कुछ लोग आए थे. यहीं ट्रेनिग देकर गए है कि कैसे भी कुछ हो जाये. लेकिन कुछ होने वाला नहीं है, महगठबंधन एकजुट है. जनता नीतीश जी और लालू जी के साथ है. इसके बाद ये लोग तेजस्वी की संपत्ति जांच करने के लिए ईडी को आगे करेंगे.

दरअसल पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से मंत्री चंद्रशेखर को लेकर आरजेडी-जेडीयू में छिड़े घमासान पर सवाल पूछा. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने आरजेडी और बीजेपी के बीच सांठगांठ होने का आरोप लगाया है. जवाब में तीखे तेवर में तेजस्वी यादव बोले-अरे भाई, शीर्ष नेता कौन है. लालू जी हैं, नीतीश जी हैं. उन्होंने महागठबंधन बनाया, लोग किसके साथ हैं. बयानवीरों के साथ हैं क्या लोग. बयानवीरों के साथ कोई नहीं है, नेता के साथ हैं लोग. एक बात समझ जाइये कौन क्या कह रहा है इसमें क्या है मुद्दे की बात करिये न मुद्दा क्या होना चाहिये ये कोई मुद्दा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार नौकरी और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर काम कर रही है. फिर से लोग साजिश रच रहे है साजिश रचने के लिए ये लोग क्या क्या करेंगे और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं ये हम औऱ मुख्यमंत्री जी अच्छे से जानते हैं. आप देखियेगा कि महागठबंधन के दो शीर्ष नेता हैं लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार और बिहार की जनता इन्हीं दोनों के साथ है.