Breaking News

सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है भाजपा : मुख लाल पाल

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:विजयदशमी के पर्व पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल के नेतृत्व में बाकरगंज चौराहे से पैदल जुलूस निकाला गया l जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने एक-एक दुकानदार से मिलकर पर्व की बधाई देकर विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है l
बताते चलें कि जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल जमीन से जुड़े हुए नेता हैं इसलिए हर गरीब निर्धन जरूरतमंद के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले हैं l

निर्धन महिलाओं को सिखाए जाएंगे साज सच्चा के गुण

लिहाजा हर सुख दुख में हुए जिले की जनता के साथ खड़े नजर आएंगे l जिला अध्यक्ष ने एक दूसरे के गले मिलकर उन्हें दशहरा पर्व की बधाई दी और कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है l बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है l री आज हम सब एक होकर बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों को लोगों के साथ शेयर करें ताकि समाज में अच्छे लोगों का प्रतिशत बढ़े और सभी एक दूसरे के काम आए l इस अवसर पर जिला महामंत्री उदय लोधी, अपर्णा सिंह गौतम, संजय लाल,अमित शिवहरे,विवेक श्रीवास्तव, धनंजय द्विवेदी,भारत श्रीवास्तव,देवनाथ धाकड़े,राम प्रताप गौतम, संजय मोदनवाल ,अतुल त्रिवेदी, विजयलक्ष्मी साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे l