Breaking News
(Estimate):

AI के एक्स-रे से दिल के रोग को लेकर आगे आने वाले दस सालों का अनुमान

अमेरिका (Estimate) के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में हुई विशेष ट्रायल के दौरान दिल के मरीजों के लिए खोज हुई से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी गई.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Estimate) सीने के महज एक ही एक्स-रे से सारे अनुमान लगा लेगा.

उसमें बार-बार एक्स-रे नहीं करना पड़ेगा.दस साल तक गंभीर हृदय मरीजों को लेकर अनुमान लगाया जा सकता है. अनुमान भी लगाया जा सकता है उन्हें स्टेटिन थैरेपी की जरूरत है.

उत्तरी अमेरिका रेडियोलॉजिकल सोसायटी (RSNA) की वार्षिक बैठक में रखा गया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है. इसे एक्स-रे की फिल्म को गहराई से देखने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है.