प्रमुख ख़बरेंबडी खबरें

41 साल की महिला ने बाथरुम में की फांसी लगाकर आत्महत्या

इंदौर। इंदौर (hanging) के रहने वाली 41 साल की संगीता पति मितेश वर्मा ने बाथरुम में फांसी लगाकर (hanging) आत्महत्या कर ली। पति मितेश स्टील कारोबारी हैं। उनकी श्रीराम स्टील नाम से फर्म है। दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे आर्यन (17) और नंदनी (13) है। पुलिस के मुताबिक 17 साल का बेटा आर्यन स्कूल से घर लौटा। घर पर मां, बेटे के बीच सामान्य बातचीत भी हुई।

बेटे से बात करने के बाद वह उसे बोल कर गई की वह बाथरुम जा रही है। सास-ससुर घर के नीचे वाले हिस्से में बैठे , जब संगीता बाथरुम से बाहर नहीं आई तो बेटा मां को बुलाने पहुंचा। उसने गेट खटखटाया पर मां ने कोई जवाब नहीं दिया। वह घबरा गया और उसने शोर मचाया।

शोर सुन आसपास के लोग भी जमा हो गए। पुलिस ने महिला का पीएम करवाया। जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। एमवाय अस्पताल में परिवार की महिलाओं व अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन ने बताया कि वे इंदौर में ही महिला का अंतिम संस्कार करेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button