मौसम विभाग ने जारी किया लखनऊ समेत 15 जिले में बारिश का रेड अलर्ट

लखनऊ । मंगलवार (rain red alert) को मौसम विभाग ने लखनऊ, अयोध्या समेत 15 जिले में बारिश का रेड अलर्ट(rain red alert) जारी किया है। मानसून के पीक माह में 50 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। लेकिन अगस्त महीने में तीस प्रतिशत बारिश कम हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है इस साल बारिश ने धोखा देने का काम किया है।
कई बार अनुमान मौसम विभाग फेल हुए है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सीतापुर, सोनभद्र, बाराबंकी , बहराइच, अम्बेडकर नगर, हरदोई और लखीमपुर खीरी जिले शामिल है।
यहां पर बिजली की गरज चमक के साथ 70 किलो मीटर प्रति घंटे के अनुमान से हवाएं भी चल सकती है। किसानों को बीस दिन देरी से मानसून का पानी मिलना शुरु हुआ। इस साल मानसून शुरु होने से अब तक 44 प्रतिशत कम बारिश होने का आंकड़ा बना हुआ है। बीते 24 घंटे में 4.1 मिली मीटर बारिश हुई है।
तो अगस्त महीने में 136 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। निदेशक जेपी गुप्ता का मानना है कि सितम्बर में बारिश होने का अनुमान है। लेकिन ज्यादा बारिश नहीं होगी। इस साल मानसून शुरु होने से अब तक 326.2 मिली मीटर बारिश हुई है।
जबकि अनुमान लगाया गया था कि 583.3 मिली मीटर बारिश होगी। अनुमान से 44 प्रतिशत बारिश अब कम हुई है। बीते 24 घंटे में बारिश 4.1 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई है। जो कि 6 मिली मीटर होने का अनुमान था। जो कि 32 प्रतिशत कम बारिश हुई है।