दिल्ली

साली से शुरू हो गया लव अफेयर(लव अफेयर)

नई दिल्ली: यूपी से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है जहां जीजा को अपनी ही साली से प्यार (लव अफेयर)हो गया. कुछ समय बाद दोनों ने शादी की तो पत्नी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इससे नाराज होकर पति ने उसे घर से निकाल दिया.कुशीनगर के रहने वाले पिंटू राजभर की शादी साल 2019 बिहार के गोपालगंज की रहने वाली युवती से शादी हुई थी. शादी के बाद राजभर का ससुराल आना-जाना हुआ तो साली से लव अफेयर हो गया. शुरू में तो पत्नी इस रिश्ते को जीजा-साली का रिश्ता मानकर अपना ध्यान हटाती रही लेकिन जब पति ने अपनी ही साली से शादी कर ली तो मामला गंभीर हो गया.
बहन के सौतन बनने पर पिंटू की पत्‍नी बिफर उठीं और इसका विरोध किया. इस पर पिंटू ने अंजाम की परवाह किए बगैर पहली पत्‍नी को घर से निकाल दिया.पिंटू की पहली पत्‍नी का आरोप है कि उनकी बहन से शादी करने के बाद पति पिंटू ने उनके साथ मारपीट भी की. पीड़िता का आरोप है कि इस संबंध का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाने लगी और एक दिन उन्‍हें घर से निकाल दिया गया.
हर तरफ से निराश होकर पीड़िता ने कोर्ट से न्‍याय की गुहार लगाई. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिंटू समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अब इस मामले में मामले की छानबीन कर आरोपियों की पकड़ने की कोशिश कर रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button