प्रमुख ख़बरें
चार मिनट में ही लौटा, भारत के एयरस्पेस में घुस आया पाकिस्तान का प्लेन
जम्मू. पाकिस्तान की तरफ से भारतीय हवाई सीमा के वॉयलेशन का मामला सामने आया है। बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तान का एक प्लेन सोमवार को जम्मू के आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर में नजर गया। हालांकि, चार मिनट में ही यह प्लेन अपनी सीमा में लौट गया।काफी नीचे उड़ान भर रहा था प्लेन…
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान का प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था। यह भारतीय हवाई सीमा में दोपहर करीब 1:10 बजे घुसा।
– इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) के जवान इसे देखते ही हरकत में आ गए।
– बीएसएफ के ऑफिशियल सोर्सेस ने बताया कि छह विंग्स और सिल्वर कलर वाला पाकिस्तान का प्लेन चार मिनट में लौट गया।
– “इस घटना की रिपोर्ट दिल्ली में बीएसएफ हेडक्वार्टर को भेजी गई है।”
– इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) के जवान इसे देखते ही हरकत में आ गए।
– बीएसएफ के ऑफिशियल सोर्सेस ने बताया कि छह विंग्स और सिल्वर कलर वाला पाकिस्तान का प्लेन चार मिनट में लौट गया।
– “इस घटना की रिपोर्ट दिल्ली में बीएसएफ हेडक्वार्टर को भेजी गई है।”
– बता दें कि यह घटना तब हुई है, जब भारत पीओके में रहने वालों पर पाकिस्तान के अत्याचार को लेकर उसकी घेराबंदी में जुटा है।
IAF ने बीएसफ से मांगी जानकारी
– इंडियन एयरफोर्स ने इस घटना के बारे में बीएसएफ से डिटेल में जानकारी मांगी है।
– बीएसएफ के जवान और इलाके में उस वक्त मौजूद लोगों ने ही पाकिस्तानी प्लेन को देखा।
– इंडियन एयरफोर्स ने इस घटना के बारे में बीएसएफ से डिटेल में जानकारी मांगी है।
– बीएसएफ के जवान और इलाके में उस वक्त मौजूद लोगों ने ही पाकिस्तानी प्लेन को देखा।
– आईएएफ ने डिफेंस मिनिस्ट्री के सीनियर ऑफिशियल्स के साथ पाकिस्तानी प्लेन की लोकेशन और उसके रूट की इन्फॉर्मेशन शेयर की है।
– बीएसएफ इस बारे में एक रिपोर्ट होम मिनिस्ट्री को सौंपेगा।
इंटरनेशनल बॉर्डर से 4 से 5 किमी दूर रखते हैं प्लेन
– वैसे, भारत और पाक की ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर के पास उड़ानों में 4 से 5 किलोमीटर की दूरी बरती जाती है।
– हालांकि, रडार रिपोर्ट आने पर ही प्लेन के सीमा में घुसने की पुष्टि हो सकेगी।
– हालांकि, रडार रिपोर्ट आने पर ही प्लेन के सीमा में घुसने की पुष्टि हो सकेगी।