uncategrized
एक भी अपराधी को नहीं देंगे टिकट, बीजेपी भी न दे दंगाई को टिकट, शिवपाल ने खाई कसम
लखनऊ.सोमवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर वह कसम खाते हैं कि पार्टी एक भी अपराधी को टिकट नहीं देगी। लेकिन, बीजेपी को भी इसके लिए पहल करनी होगी। वह कसम खाएं कि वो किसी भी दंगाई को टिकट नहीं देगी। शिवपाल यादव की तरफ से यह बातें एक न्यूज पेपर के फोरम पर सवालों के जवाब में कही गई। मुख्तार का नहीं, कौमी एकता दल का हुआ था विलय…
– कौमी एकता दल के विलय पर उन्होंने कहा कि वह बार-बार कहते रहे कि कौमी एकता दल का विलय हुआ है, मुख्तार का नहीं।
– लेकिन, मीडिया ने जब भी नाम लिया तो मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल का।
– सपा में अफजाल अंसारी शामिल हुए थे न कि मुख्तार।
– उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग चुनाव जीतने के लिए प्रदेश में दंगा कराते हैं।
– लेकिन, अब कोई भी दंगा करने वाला बख्शा नहीं जाएगा।
– उन्होंने कहा कि मथुरा के जवाहरबाग में कुछ लोगों ने धरना देने की इजाजत मांगी थी।
– धरना शुरू होने के बाद वहां महिलाएं और बच्चे भी आ गए। महिलाओं और बच्चों को नुकसान न हो इसलिए कार्रवाई में देरी हुई।
– उन्होंने कहा कि यूपी के विकास में केन्द्र कोई सहयोग नहीं कर रहा है।
– नीति आयोग बनने के बाद यूपी का हिस्सा 9500 करोड़ कम हो गया है।
– लेकिन, मीडिया ने जब भी नाम लिया तो मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल का।
– सपा में अफजाल अंसारी शामिल हुए थे न कि मुख्तार।
– उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग चुनाव जीतने के लिए प्रदेश में दंगा कराते हैं।
– लेकिन, अब कोई भी दंगा करने वाला बख्शा नहीं जाएगा।
– उन्होंने कहा कि मथुरा के जवाहरबाग में कुछ लोगों ने धरना देने की इजाजत मांगी थी।
– धरना शुरू होने के बाद वहां महिलाएं और बच्चे भी आ गए। महिलाओं और बच्चों को नुकसान न हो इसलिए कार्रवाई में देरी हुई।
– उन्होंने कहा कि यूपी के विकास में केन्द्र कोई सहयोग नहीं कर रहा है।
– नीति आयोग बनने के बाद यूपी का हिस्सा 9500 करोड़ कम हो गया है।