उत्तराखंड

श्री गीता आश्रम में श्रद्धा भक्तिपूर्वक निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा !

 

Rishikesh Lord Jagannath Rath Yatra taken out with devotion in Shri Geeta Ashram

ऋषिकेश: श्री गीता आश्रम से आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा श्रद्धा भक्ति पूर्वक निकाली गई. यात्रा प्रारंभ से पूर्व विशिष्ट अतिथि के और रूप में श्रीमती कुसुम कंडवाल अध्यक्ष महिला आयोग उत्तराखंड, विधायक श्रीमती रेणु बिष्ट, जमकेश्वर स्वामी आदित्यानंद, स्वामी सर्वतमानंद, डॉक्टर दीपक गुप्ता लाल, इंद्र प्रकाश अग्रवाल, श्रीमती शकुंतला राजपूत एवं युवा व्यापार मंडल तथा धार्मिक संस्थाओं ने स्थान-स्थान पर भगवान जगन्नाथ जी का स्वागत सत्कार किया एवं पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

विशेष महानुभावों में स्वामी गुरु चरण दास स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट के प्रबंधकगण, भाजपा पदाधिकारी अरविंद नेगी, भारत लाल, श्रीमती शकुंतला राजपूत, गोपाल अग्रवाल, बृजेश चतुर्वेदी, गजेंद्र नगर, श्री गोविंद जी स्थानीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया. स्थान-स्थान पर भगवान की यात्रा का स्वागत किया गया और प्रसाद वितरण किया गया. आश्रम पदाधिकारीगण चंद्रमित शुक्ल, त्रिभुवन उपाध्याय, लक्ष्मण पुंडीर, राजेंद्र चौहान एवं अन्य अनेक श्रद्धालु स्थानीय भक्तगण शामिल हुए संचालन भानु मित्र शर्मा द्वारा किया गया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button