उत्तर प्रदेश
अदद नाजायज तमंचा 315 बोर एक अदद 315 बोर कारतूस के, किया गिरफ्तार
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के द्वारा दिये गये आदेश निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मैनपुरी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कुरावली के सफल परिवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान मे घिरोर थाना प्रभारी निरीक्षक बी एस भाटी व उपनीरीक्षक बनबारीलाल मय हमराहीयान के थाना क्षेत्र में बांछित अभियुक्तों की तलाश में दविश पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर ग्राम बडाहार रोड पर देशी शराब के ठेके के पास से एक अभियुक्त यूसुफ बंजारा पुत्र स्व0 मुन्शी खाँ बंजारा नि0 ग्राम बडाहार डेरा बंजारा थाना घिरोर मैनपुरी उम्र करीब 43 वर्ष को एक अदद तमन्चा देशी 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ,जिसको गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया गया.