उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

सोशल मीडिया में फोटो डालकर शिनाख्त करने वालों को नगद पुरस्कार देने की कि घोषणा

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर,सराफा व्यवसाई ने तीन टप्पे बाज महिलाओं की सोशल मीडिया में फोटो डालकर शिनाख्त करने वालों को नगद पुरस्कार की घोषणा की है lउत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना चांदपुर के व्यावसायिक अमोली शायद आसपास के कस्बा के दुकानदार दोनों टप्पे बाज महिलाओं से व्यापारी परेशान नजर आ रहा है l जहां इन महिलाओं द्वारा कपड़े की दुकानदार शाहिद सर्राफा व्यवसाय को निशाना बनाती हैं l व्यवसाई को बातों में उलझा कर उसके साथ चल रही तीन महिलाएं घटना को अंजाम देकर निकल जाती हैं l

वाहन के इंतजार में खड़े छात्र को ऑटो ने मारी टक्कर, छात्र हुआ घायल

बीते 3 दिन में प्रतिभा ज्वेलर्स की दुकान पर 3 महिलाओं का ग्रुप ज्वेलरी देखने पहुंचा जिस दिन व्यवसाई द्वारा उन्हें सोने के आभूषण दिखाया उसी दौरान महिलाओं ने 30 ग्राम सोने के आभूषण का पैकेट पार कर दिया l दुकानदार ने महिलाओं के जाने के बाद पैकेट गायब देखकर अवाक रह गया l जिस पर दुकानदार ने दुकान पर लगे सीसीटीवी से घटना को देखा जिस पर तीन महिलाओं द्वारा की गई टप्पे बाजी की घटना सीसीटीवी में कैद देख दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी पुलिस घटना की छानबीन पर जुट गई l दुकानदार द्वारा सीसीटीवी महिलाओं का फुटेज सोशल मीडिया में डालकर आम जनमानस से अपील की है कि उक्त महिलाओं की शिनाख्त करने वाले को नगद पुरस्कार के रूप में 10,000 रुपए देने की घोषणा की है lथाना प्रभारी चांदपुर ने बताया घटना की जानकारी की सूचना मिली है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश हुआ शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button