राज्य

-पुलिस ने 5 बाइक चोर पकड़े ,तीन फरार ,10 बाइक तीन,तमन्चे, कारतूस बरामद !

विचार सूचक –  फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। मौका पाकर तीन बाइक चोर फरार हो गए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बाइक चोरों से तीन तमंचे, कारतूस, 10 चोरी की बाइकें बरामद की है। रिपोर्ट दर्ज कर पांचों को जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया थाना थरियांव के धर्मदासपुर का बीर सिंह ,थाना सुल्तानपुर घोष के इजुरा गांव का मोहम्मद इरफान ,सोहदमऊ गांव का सैफुल्ला, थाना खखरेरू के कुड़ी गांव का हसरतअली, रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाने के बिकई गांव का मोहम्मद इरशाद है। फरार शातिर सुल्तानपुर घोष थाना के इजुरा गांव के अख्तर ,पप्पू खां इमरान हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button