हिंदू सर्व जातीय छठवां सामूहिक विवाह समारोह अभिजीत सिंह सांगा विधायक बिठूर कानपुर के सौजन्य से संपन्न !
विचार सूचक -(राजू गोस्वामी ) – जय बाबा श्री आनंदेश्वर मानव सेवा समिति कानपुर द्वारा बिठूर के नाना राव पेशवा स्मारक में समाज में बढ़ रही कुरीतियों को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा हिंदू सर्व जाति विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, साथ ही साथ सामूहिक विवाह के प्रोग्राम को सीसीटीवी कैमरे द्वारा मॉनिटर किया जा रहा, समिति द्वारा बताया गया कि इन जोड़ों द्वारा किए हुए कर्मों का फल है कि हमें आशीर्वाद का मौका मिला वहीं दूसरी तरफ सभी जोड़ों के परिवारजनों ने धूमधाम नाच गाने के साथ दिखाई पड़े,
दहेज रहित 21 जोड़ों का विवाह बिना दान दहेज के संपन्न करवाया गया वर वधु ने एक दूसरे को माला पहनाकर, मंडप व्यवस्था रहित सात फेरों के साथ एक दूसरे के 7 बंधन पर बंधे,पति-पत्नी मानकर वहां पर मौजूद सभी शीर्ष लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए शादी संपन्न कराने के पश्चात वर पक्ष के 20 लोगों को वाह वधू पक्ष के 20 लोगों को भोजन की व्यवस्था भी ट्रस्ट के द्वारा कराई गई दुल्हन ही दहेज है कहकर सभी वधू ओं को विदा कर ससुराल भेजा
वहीं दूसरी तरफ वर वधु के परिवारजनों कद दिल व विश्वास टूटते दिखाई पड़ा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी सम्मेलन समिति में वर वधु दोनों पक्षों से एडमिशन फीस तो ले ली गई बड़े-बड़े वादे का आश्वासन दिया गया दान दहेज के बारे में शादी समारोह संपन्न होने के बाद वर पक्ष को जब कुछ दहेज ना मिलता दिखा तो वही दोनों पक्षों का दिल दुखा