उत्तर प्रदेश

शिवपार्वती,राधाकृष्ण,मां काली की झाकियां रही आकर्षण का मुख्य केंद्र.

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – बिंदकी फतेहपुर आज मंगलवार की शाम 5:00 बजे श्री जगन्नाथ गोपाल मंडल समित के द्वारा प्रति वर्ष इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली गई शोभायात्रा में राधा कृष्ण शिव पार्वती की झांसी आकर्षण का केंद्र रही। मंगलवार की शाम भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा कस्बे के मुगलाही रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के पूजा कर शोभायात्रा नगर भ्रमण के शोभायात्रा शाम साढ़े छः से निकली गई जो निर्धारित समय से ढाई घंटे लेट शोभायात्रा में मुख्य रूप से दो बग्घी, 9 ट्रैक्टर, 4 डीजे व बैंड बाजे के साथ निकली गई शोभायात्रा में राधाकृष्ण, शिवपर्वती, माता काली व पवनपुत्र की झांकी को लोग देखते रह गए । शोभायात्रा के स्वागत के लिए लोगो ने खजुहा चौराहा, किराना गली, फाटक बाजार, मुगलाही में पुष्प वर्षा की तथा खजुहा चौराहे, पवन बुक स्टाल,तहसील रोड, फाटक बाजार में स्टाल लगाकर शरबत कोल्ड्रिंक आलुचाप , पेठा व बूंदी बाटे गए । शोभायात्रा मुगलाही रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर परिषद से उठकर पुलिस चौकी, कटरा मोहल्ला, बजरिया, बड़ा कुआं, खजुआ चौराहा, ललौली चौराहा, गांधी चौराहा, सराफा गली, किराना गली, फाटक बाजार से होते हुए पुनः खजुहा चौराहा से मुगलाही से होते हुए जगन्नाथ मंदिर परिसर में रात्रि 11:00 बजे समाप्त हुआ शोभायात्रा में मुख्य रूप से गोल्डी तिवारी, लक्ष्मीचंद ओमर, मोना उमा सोनू गुप्ता आशीष साहू ओम जी ओ हिंदू के साथ कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button