उत्तर प्रदेश

शिकोहाबाद भोगांव मार्ग पर कल्होर के पास पलटा टेंपों टेंपो पलटने से चार सवारिया गंभीर रूप से घायल घायलों को जिला अस्पताल मैनपुरी किया गया रेफर !

घिरोर मैनपुरी – आपकोबताते चलें कि विकासखंड घिरोर क्षेत्र के ग्राम कल्होर के पास सड़क पर एक टेंपो नम्बर UP 84AT2649 तेज गति से जा रहा था जो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 4 लोग बैठे हुए थे टेंपो पलटने से 4 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं जिसमें, विपिन पुत्र रामेश्वर दयाल, निवासी टापा खुर्द फिरोजाबाद, धर्मवीर पुत्र नाथूराम, निवासी गंगा रिसोर्ट फिरोजाबाद, चंद्रभान पुत्र तोताराम ,निवासी गुड़ी थाना घिरोर, रामचंद्र सूत्र श्री पाल ,निवासी हिम्मतपुर उजियारी थाना घिरोर घायल हो गए मौके पर थाना घिरोर पुलिस पहुंच गई और घायलों को सीएचसी गोधना पर भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल मैनपुरी के लिए रेफर कर दिया गया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button