उत्तर प्रदेश

कुसमरा में पारुल ब्यूटी पार्लर का चेयरमैन गायत्री देवी ने फीता काट कर किया उद्घाटन !

मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) – जनपद के कस्बा कुसमरा सदर बाजार में पारुल ब्यूटी पार्लर का स्थानिये चेयरमैन गायत्री देवी ने फीता काट कर किया शुभारम इस मौके पर जिले के भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। लोगो ने जिले के सभी पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर और राधा कृष्ण की सिनेरी भेट कर सम्मानित किया। भारतीय जनता पार्टी से चेयरमैन गायत्री देवी ने पारुल ब्यूटी पार्लर की प्रोपराइटर पारुल चौहान और उनके पति निर्देशक लकी चौहान का तिलक लगा कर आशीर्वाद प्रदान करते हुए फीता काटकर उद्घाटन किया। और प्रोपराइटर पारुल चौहान और लकी चौहान का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। और कहा की महिलाएं हमारे समाज की एक कड़ी है। महिलाएं स्वम्य आत्म निर्भर और स्वाभ लंबी बनकर समाज में अच्छे कार्य कर अपना नाम रोशन करे। महिला शक्ति समाज का एक बड़ा स्तंभ है।

मै महिलाएं से अपील करती हूं की घर की चार दीवार से निकलकर समाज के उत्थान के लिए उत्कृष्ठ कार्य करती हुई। अपने पैरों पर खड़े होकर चलना सीखें। तभी देश और समाज का भला हो सकेगा। में पारुल चौहान को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देती हु।और सफल होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं की पारुल चौहान सफलता के मुकाम पर पहुंचकर अपना नाम रोशन करे। उद्घाटन समारोह में शामिल गोविंद भौदोरिया , सीमा चौहान, रीतू सिसोदिया, कपिल राठौर, अवदेश चौहान, शिवाजी चौहान, रविंद्र राजपूत, उभयराज सिंह, धीरेंद्र सिंह, उदयराज सिंह, निर्मल चौहान, अजीज, छोटू परिहार, अनिल दिक्षित, शुभम चौहान, शैलेंद्र चौहान, पुष्पराज चौहान, अमृता चौहान, शिवांकी चौहान, रामबीर सिंह चौहान, सुनील यादव, रितिक चौहान आदि लो ग शामिल रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button