Breaking News

9 मेंबर्स की कमेटी करेगी वीडियो मामले में जांच, भगवंत मान लोकसभा से सस्पेंड

नई दिल्ली. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कहा कि आप सांसद भगवंत मान मामले की जांच होगी। 9 मेंबर्स की कमेटी इसकी जांच करेगी। स्पीकर ने ये भी कहा कि जब तक कमेटी का फैसला नहीं आ जाता, तब तक मान हाउस की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकते। बता दें कि मान ने पार्लियामेंट जाने का लाइव वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। स्पीकर बोलीं- सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा…
– स्पीकर ने मान को समन किया था। उन्होंने बताया, “जब वे (भगवंत) मुझसे मिले, उन्होंने कहा कि वे माफी मांगने को तैयार हैं। लेकिन यह मामला सिर्फ माफी मांग लेने से हल नहीं हो सकता।”
– “यह गंभीर मामला है। क्या एक्शन लिया जाए, इसके लिए मैं सभी से बात कर रही हूं।”
– “एक्शन लिया जाना चाहिए, यदि यह हाउस के अंदर होता तो फौरन लिया जाता। इस मुद्दे पर सभी सांसद नाराज हैं।”
क्या कहा था भगवंत मान ने?
– भगवंत मान ने बताया, “मैं स्पीकर मैडम से मिला था। मैंने उनसे कहा कि मुझे अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए।”
– “मैं कभी भी संसद की सिक्युरिटी को खतरे में डालना नहीं चाहता था। मैंने लिखित में माफी मांगी है।”
शराब पीकर आने का भी है आरोप
मान पर शराब पीकर संसद आने का भी आरोप है।
– आम आदमी पार्टी से सस्पेंड सांसद हरिंदर खालसा ने इस बारे में स्पीकर से शिकायत की थी।
– खालसा ने स्पीकर से अपनी सीट बदलने की भी मांग की थी।