Breaking News

सुषमा बोलीं- बचाने की कोशिश जारी है, इंडोनेशिया में एक भारतीय समेत 14 को फांसी आज

नई दिल्ली. नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में इंडोनेशिया में गुरुवार को एक साथ 14 लोगों को फांसी दी जाएगी। इनमें 48 साल के भारतीय गुरदीप सिंह भी शामिल हैं। सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा है कि सरकार गुरदीप के बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। मौत की सजा पाने वाले में गुरदीप के अलावा नाइजीरिया, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के लोग शामिल हैं। यूनाईटेड नेशन ने इंडोनेशिया सरकार से सजा रोकने की अपील की है। सुषमा ने क्या कहा…
– सुषमा स्वराज ने ट्वीट में कहा, ‘हम 28 जुलाई को मौत की सजा मिलने से उसकी जान बचाने की कोशिशें कर रहे हैं।’
– पंजाब के जालंधर का रहने वाले गुरदीप को इंडोनेशिया के तांगेरांग बांटेन प्रॉविंस के एक कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है।
-सभी दोषियों को नुस्कामबैगान जेल में फांसी दी जाएगी। फांसी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
– इमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि इन 14 लोगों में 9 लोग विदेशी हैं। इनमें एक भारत, एक पाकिस्तान, एक जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और पांच नाइजीरिया के सिटीजन हैं।
गुरदीप पर क्या आरोप हैं?
– गुरदीप पर 300 ग्राम हेरोइन की तस्करी का आरोप है। यह केस 2004 का है।
– गुरदीप को जकार्ता एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। उसने बताया- ” उसे यह ड्रग पाकिस्तान के जुलफिकर अली और उसके साथी ने दी थी।”
– लेकिन बाद में पुलिस को अली के घर से कोई ड्रग नहीं मिला।
– बता दें कि जुलफिकर अली भी इन 14 लोगों में शामिल है जिन्हें आज फांसी दी जा सकती है।