Breaking News

राज्यसभा इसलिए रही पीछे, हंगामे के बावजूद लोकसभा में 120% काम हुआ

नई दिल्ली.अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील और बाकी कुछ मुद्दों पर हुए हंगामे के बावजूद संसद में इस बार बेहतर काम हुआ है। शुक्रवार को खत्म हो रहे सेशन में लोकसभा का प्रोडक्टिविटी लेवल 120% जबकि राज्यसभा का 84% रहा। लोकसभा में प्रश्नकाल (क्वेश्चन ऑवर) 100% जबकि राज्यसभा में 63% प्रोडक्टिव रहा। हालांकि, पिछले सेशन के मुकाबले ये फिर भी कम है।बजट सेशन के दौरान कितना काम हुआ था…
– फरवरी-मार्च के बजट सेशन में लोकसभा में 121% जबकि राज्यसभा में 96% काम हुआ था।
– आरपीएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
– इसमें 9 मई तक का डाटा शामिल किया गया है। संसद के बजट सेशन का यह दूसरा चरण 13 मई तक चलेगा।
तय वक्त से ज्यादा घंटे हुआ काम
– रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा में इस सेशन के लिए 66 घंटे अलॉट किए गए थे लेकिन काम हुआ 79.10 घंटे।
– हालांकि, अपर हाउस यानी राज्यसभा में 16% टाइम खराब हुआ। यहां 65 की बजाए 54.58 घंटे ही काम हो सका।
– लोकसभा में सांसदों ने सरकार से 220 सवाल पूछे। सरकार ने 63 सवालों के जवाब दिए।
– राज्यसभा में 165 सवाल लिस्ट किए गए। इनमें से 46 का जवाब मौखिक तौर पर दिया गया।
राज्यसभा में हंगामा ज्यादा
– रिपोर्ट के मुताबिक, वैसे तो दोनों हाउस में काम हुआ लेकिन हंगामे की जहां तक बात है तो यहां राज्यसभा आगे है।
– अपर हाउस यानी राज्यसभा में रूलिंग पार्टी की मेजॉरिटी नहीं है। जबकि लोकसभा में हालात सरकार के फेवर में हैं।
– लोकसभा में सूखे और पानी की कमी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा अगस्ता वेस्टलैंड डील पर भी सरकार और अपोजिशन अपना रुख साफ करते देखे गए।