Breaking News

परिवार वालों को ISIS ज्वाइन करने का शक, एक महीने से लापता हैं केरल के 16 लड़के

तिरुवनंतपुरम.केरल के 16 लड़कों के सीरिया और इराक जाकर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने का शक है। ये सभी 6 जून से लापता हैं। उनकी फैमिली ने केरल सरकार से उन्हें खोजने की गुहार लगाई। लड़के घर से किसी पवित्र जगह जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद उनके मोबाइल स्विच ऑफ हो गए। उनके घरवालों ने आशंका जताई है कि सभी लड़कों ने ISIS ज्वाइन कर लिया है। फैमिली को वॉट्सऐप पर मिला मैसेज…
– हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सभी यूथ कासरगोड़ जिले में थ्रिक्करीपुर के आसपास के इलाके के रहने वाले हैं। जिनकी उम्र 20-25 साल है।
– इनमें से एक लड़के की फैमिली को कुछ दिन पहले एक वॉट्सऐप मैसेज मिला है, जिसमें लिखा था- ”हम अपनी आखिरी मंजिल तक पहुंच गए हैं।”
– परिजनों ने शुक्रवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई।
– इलाके के सांसद पी. करुणाकरन ने कहा कि लापता लड़कों को खोजने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की मदद ली जा रही है।
अक्सर मीटिंग करते थे लड़के
– फैमिली के मुताबिक, ये सभी इलाके के एक कल्चरल सेंटर में अक्सर मीटिंग करते थे। यहां पहले से किसी संगठन की कोई एक्टिविटी नहीं रही।
– खबर है कि कुछ दिन पहले कतर में जॉब के लिए गया इलाके का एक पत्रकार भी आईएस ज्वाइन कर चुका है। जो फिलहाल सीरिया में जंग लड़ रहा है।
– फैमिली को शक है कि सभी यूथ उसी की मदद से ISIS के लिए लड़ने सीरिया पहुंचे हैं।
– बता दें कि पिछले साल केरल से ISIS में शामिल होने के लिए जा रहे 4 लड़कों को यूएई से डिपोर्ट किया गया था।
पुलिस ने क्या कहा?
– केरल पुलिस के एक सीनियर अफसर ने कहा, ”विदेशों में जाने वाले यूथ फंस जाते हैं। ऐसे में हम कुछ नहीं कर पाते।”
-”खुफिया एजेंसियों के डर से उनके पेरेंट्स भी शिकायत करने से डरते हैं। विदेश में रहने वाले करीब 36 यूथ लापता हैं।”