Breaking News

डॉ अर्पित ने दुर्लभ पक्षियों के संरक्षण के लिए कैलेंडर जारी किया

प्रयागराज । जीवन ज्योति हॉस्पिटल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी व कैंसर सर्जन डॉ अर्पित बंसल द्वारा खींची गयी पक्षियों की अद्भुत तस्वीरें वाला डेस्क कैलेंडर ‘बर्ड्स ऑफ फैदर्स’ जारी हुआ। डॉ अर्पित बंसल एक बेहतरीन वाइल्डलाइफ व बर्ड फोटोग्राफर भी हैं, ने इस कैलेंडर में उनके द्वारा खींची गयी कुछ दुर्लभ पक्षियों की तस्वीरें इस डेस्क कैलेंडर में ली हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनके संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा सके।
कैलेंडर जीवन ज्योति हॉस्पिटल की निदेशक व प्रसिद्ध आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ वंदना बंसल, डॉ पूजा बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बुधवार को जारी हुआ। डॉ अर्पित बंसल की प्रतिभा को पहचानते हुए विश्व प्रसिद्ध संस्थान वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड ने कैलेंडर छापने में पार्टनरशिप की जिससे की ज्यादा लोगों तक इस कैलेंडर को पहुंचाया जा सके। इसी तरह संचारी प्रयागराज ने भी सहयोग किया ताकि ज्यादा लोग पक्षी व पर्यावरण में सहयोग करें।
इस अवसर पर डॉ अर्पित बंसल ने अपने फोटोग्राफी के अनुभव साझा किये और बताया कि कैसे पक्षियों की सही तस्वीर खींचने के लिए सही समय व मौके का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर में कुछ दुर्लभ पक्षी जैसे ब्लिथ्स ट्रैगोपान आदि की तस्वीर भी है जो की मिश्मी हिल्स अरुणाचल प्रदेश में ली थी। इसी तरह कैलेंडर में अन्य कुछ बहुत ही सुंदर पक्षियों की तस्वीरें हैं जैसे की रेड हेडेड ट्रॉगन, लिटिल स्पाइडर हंटर, ग्रीन टेल्ड संनबर्ड, चेस्ट नट बेल्लिड नटहेच, ओरिएण्टल डुअर्फ किंगफिशर, मोटल्ड वुड आउल इत्यादि। उन्होंने कहा कि हर साल हम पक्षियों का कैलेंडर इसलिए जारी करते हैं जिससे की हम ज्यादा लोगों को इनके संरक्षण के प्रति प्रेरित कर सकें। इस अवसर पर प्रवीण बंसल, कल्पना बंसल सहित वरिष्ठ चिकित्सकगण डॉ अलोक खरे, डॉ अजय गोपाल, डॉ शांति चौधरी आदि उपस्थित रहे।