Breaking News
(industry):

चीन में जीरो टोलरेंस की नीति भारत की इंडस्ट्री के लिए वरदान

जोधपुर । हैंडीक्राफ्ट (industry) का सबसे बड़ा बाजार चीन है कोविड को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति की वजह से दुनियाभर के बायर्स का रुख भारत की ओर हो गया है। शानदार डेकोरेशन और रजवाड़ी फर्नीचर से सजी इन स्टॉल्स में विदेशी बायर्स को डेकोरेटिव आइटम, होम डेकोर व अन्य सामान (industry) पसंद आ रहा है।

देश का हैंडीक्राफ्ट नजर आ रहा लेकिन जोधपुर का हैंडीक्राफ्ट अपनी मारवाड़ी शान के कारण अलग दिख रहा है। जोधपुर के एग्जीबिटर्स इस बार नई डिजाइन के साथ फेयर में उतरे हैं। होम डेकोर का आइटम हो या फिर फर्नीचर, सभी में इस बार वैरायटी है। बायर्स को हर तरह का ऑप्शन एक ही छत के नीचे मिल रहा है।

जोधपुर से हैंडीक्राफ्ट आइटम 1 हजार ट्रकों में लोड करके ग्रेटर नोएडा डिस्पले किया गया है। बायर्स अक्टूबर के बाद चीन जाकर कैंटून फेयर में भाग लेते और बजट का इस्तेमाल करते थे। जीरो वहां फिजिकल स्टोर नहीं खुले हैं। ऐसे में विदेशी बायर्स के पास चीन के जो बजट था, वह भारत में खपा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में देश के 60 लाख शिल्पकारों के लिए रोजगार बढे़गा और निर्यातक हैंडीक्राफ्ट आइटम को लोकल टू ग्लोबल कर सकेंगे।