Breaking News
(Government of Rajasthan):

ट्रांसजेंडर को समाज में सम्मान दिलाने के लिए राजस्थान सरकार की पहल

कोटा राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) बड़ी पहल करने जा रही है। 20 हजार से अधिक ट्रांसजेंडर को राजस्थान समाज में सम्मान दिलाने के लिए ट्रांसजेंडर्स की इच्छा पर लिंग परिवर्तन सर्जरी (सेक्स रिअसाइन्मेंट सर्जरी) कराई जाएगी। कोटा जेके लोन हॉस्पिटल में गायनोकॉलोजी विभाग की अध्यक्ष ने बताया कि कई महिलाएं और पुरुष नॉर्मल (Government of Rajasthan) नहीं होते।

हार्मोन के कारण अंगों की बनावट और प्रकृति में परिवर्तन हो जाता है। इनकी सेक्स रिअसाइन्मेंट सर्जरी की जाती है। सरकार या तो सर्जरी फ्री करवाएगी या फिर 2.50 लाख रुपए का भुगतान करेगी। काउंसलिंग की मदद से पहले यह देखा जाता है कि लेडीज हार्मोंस अधिक हैं या पुरुष।फिर पेरेंट्स की सहमति से एसआरएस सर्जरी की जाती है।