Breaking News
(luxury vehicles ) 
(luxury vehicles ) 

कहां गईं माफिया अतीक अहमद की लग्जरी गाड़ियां(luxury vehicles ) ?

प्रयागराज. बीते माह 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद की लग्जरी गाड़ियां गायब हो गई हैं. अतीक अहमद के घर से लेकर दफ्तर तक कहीं पर भी अतीक अहमद की लग्ज़री गाड़ियों (luxury vehicles )  का काफिला नजर नहीं आ रहा है. बाहुबली अतीक अहमद को आधुनिक असलहों और लग्जरी गाड़ियों का जबरदस्त शौक है. अतीक अहमद के काफिले में लैंड क्रूजर, मर्सिडीज और एसयूवी गाड़ियों के साथ तकरीबन आठ करोड़ कीमत की अमेरिकन कंपनी की हमर कार भी शामिल है. अतीक अहमद ने 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान बिना नंबर की हमर कार का प्रदर्शन भी किया था. जिसकी सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हुई थी.

दरअसल, बाहुबली अतीक अहमद ने कानपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी. जिसके चलते प्रयागराज से लेकर कानपुर तक सैकड़ों गाड़ियों के साथ बाहुबली अतीक अहमद ने शक्ति प्रदर्शन किया था, हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले ही नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर में हुई हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने अतीक अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद से ही अतीक अहमद आज तक जेल से बाहर नहीं आ सका है. गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद उमेश पाल शूटआउट कांड में भी आरोपित किया गया है.

पुलिस भी पता लगाने में जुटी
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद उसके घर के बाहर से एक लावारिस क्रेटा कार मिली थी. यह क्रेटा कार फिलहाल खुल्दाबाद थाना परिसर में खड़ी है. यह क्रेटा कार ईट ऑन बिरयानी के मालिक नफीस अहमद की बताई गई थी. पुलिस की जांच-पड़ताल में यह बात पता चली कि नफीस ने कुछ समय पहले क्रेटा कार जीटीबी नगर की एक महिला रुखसार के नाम ट्रांसफर करवा दी थी. फिलहाल अतीक अहमद की करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां गायब होने का मामला पुलिस के लिए भी अबूझ पहेली बना हुआ है. पुलिस और दूसरी जांच एजेंसियां अब अतीक अहमद की लग्जरी कारों का पता लगाने में जुटी है. सवाल यह भी उठ रहा है कि कहीं कुर्की की कार्रवाई से बचाने के लिए अतीक फैमिली ने ही प्लानिंग के तहत इन लग्जरी कारों को कहीं गायब तो नहीं कर दिया है.