Breaking News

दो वर्ष से नाला सफाई न होने के चलते हो रहा गलियों में जलभराव !

बेवर – नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ब्रह्मनान पूर्वी ,ब्रह्मनान पश्चिमी तथा मरकिचिया में नालों की सफाई ना होने के चलते गलियों में गंदा पानी भर रहा है। पूर्व में की गई शिकायत के आधार पर अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है जिससे लोग परेशान हैं। मोहल्ले वासियों ने नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी से जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

बेवर में जल निकासी के लिए बनाए गए नालों की दो वर्ष से सफाई नहीं हुई है।जिसके चलते नालों में सिल्ट जमा है।सिल्ट जमा होने से नाले में ओवरफ्लो पानी मोहल्लों की गलियों में भर रहा है।वहीं मोहल्ला ब्रह्मनान पूर्वी तथा पश्चिमी में मां गमा देवी मंदिर होने के चलते प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना जाना उक्त गलियों से बना रहता है जलभराव होने के चलते श्रद्धालुओं को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के कई लोगों के घरों के सामने गंदा पानी भरा होने से उन्हें घरों से निकलने में भी परेशानी हो रही है।

10 दिन पूर्व भी गलियों में जलभराव की स्थिति पर नगर पंचायत अधिकारी अधिकारी से शिकायत की गई थी नगर पंचायत द्वारा वैकल्पिक इंतजाम देखते हुए नाले में लगे बांध को तालाब की ओर खुलवा दिया गया। तीन-चार दिन गलियों में पानी नहीं भरा पुनः बांध बंद होने पर गलियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला वासी संदीप गुप्ता, कुलदीप कुमार, हरशरण शर्मा, बृजेश त्रिपाठी, इकरार, मुकेश कुमार, सुमित कुमार, किशन सिंह, भूपेंद्र कुमार, विनय कुमार,महेश सिंह समेत आदि ने अधिशाषी अधिकारी से समस्या को निस्तारित कराए जाने की मांग की है।