Breaking News
violence in place

violence in place : एडीजी कानून व्यवस्था बोले: अब तक 230 गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

लखनऊ। violence in place : एडीजी कानून व्यवस्था बोले: अब तक 230 गिरफ्तार, जाने पूरा मामला… यूपी में जुमे की नमाज के बाद जगह-जगह हिंसा करने के आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। मामले में लगातार गिरफ्तारियां करते हुए पुलिस ने अब तक 230 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

violence in place : एडीजी कानून व्यवस्था बोले- बवाल करने वालों की पहचान हुई

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, जिनकी पहचान की जा चुकी है।

medical college : आगरा एसएन मेडिकल कालेजः गोद में मां को ले जाती बेटी का मामला, अब होगी जांच..

उनकी गिरफ्तारी बहुत तेजी से की जा रही है। अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

line of actual control : एलएसी पर चीन को जवाब देने की तैयारी, जाने पूरा मामला

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोग बाहर निकले और नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। इसके आलवा पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी जमकर बवाल हुआ।

Prayagraj Violence : मास्टर माइंड जावेद उर्फ पंप को पुलिस ने दबोचा, देखें पूरी खबर…

जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में नमाजियों ने हावड़ा में नेशनल हाइवे 116 को ब्लॉक कर आगजनी की। इस दौरान गाडि़या, ऐंबुलेंस, पुलिस वाहन, फायर टेंडर और ट्रक वगैरह ट्रैफिक में फंसे रहे। सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से रास्ता खाली करने की अपील की। करीब 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया।