Breaking News
( February 16)
( February 16)

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से( February 16)

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की शुरुआत 16 फरवरी  ( February 16)से होगी. यह जानकारी प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने दी है. उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी के शुरू हो जाएंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का डिटेल टाइम टेबल कल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड परीक्षाएं होली के पहले ही संपन्न हो जाएंगी. बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र होली का त्योहार अच्छी तरह मना सकेंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुल 8752 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जबकि पिछले साल यानी बोर्ड परीक्षा 2022 में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

दो चरणों में होंगी यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से दो चरणों में होंगी. यूपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कार्यक्रम 8 जनवरी को ही जारी कर दिया था.

नकल विहीन परीक्षा के लिए हाईटेक उपाय

यूपी बोर्ड ने इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कई हाईटेक उपाय किए हैं. जिसमें साढ़े तीन करोड़ कॉपियों पर बारकोड प्रिंट करना भी शामिल है. बारकोड बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के प्रत्येक पेज पर होंगे. यूपी बोर्ड ने नकल माफियाओं से निपटने के लिए पहली बार यह उपाय किया है.