Breaking News

UP: केंद्र ने कहा-UP में प्रेसिडेंट रूल हो, एक कम्युनिटी के 346 परिवारों ने छोड़ा घर

मेरठ. उत्तर प्रदेश के कैराना में एक कम्युनिटी के 346 परिवारों के घर छोड़ने का मामला सामने आया है। कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने इन परिवारों के मुखिया के नाम की लिस्‍ट जारी की। उन्होंने दावा किया है कि ये लोग डर और जान की सिक्युरिटी के चलते अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए। इस बीच देश के कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि यूपी में मथुरा और उसके बाद कैराना, कानून व्यवस्था बहुत बिगड़ गई है। यूपी में राष्‍ट्रपति शासन लगाने का सही वक्‍त है। माना जा रहा है कि गवर्नर से होम मिनिस्‍ट्री रिपोर्ट मांगने वाली है। हालांकि, सहारनपुर रेंज के डीआईजी एके राघव ने लिस्‍ट को नकारते हुए जांच करने की बात कही है। बीजेपी सांसद का दावा- कश्मीर जैसे हो गए हैं कैराना के हालात…
-हुकुम सिंह ने कहा कि यहां के गांव जहानपुरा में पहले 60 से अधिक हिंदू परिवार थे। अब यहां एक भी हिंदू परिवार नहीं है।
-यहां के पंजीठ से भी कई परिवार पलायन कर चुके हैं। पंजीठ गांव से पलायन रोकने के लिए वह खुद प्रयास कर रहे हैं।
-लोगों केे पलायन करने की वजह से कैराना में कश्‍मीर जैसे हालात हो गए हैं। जहां से कश्मीरी पंडितों को एक प्लान के मुताबित वहां से भगाया गया था।
– हुकुम सिंह ने करीब दावा किया है कि कैराना से ये पलायन का सिलसिला पिछले कुछ समय से बदस्तूर जारी है।
– उन्‍होंने कहा, ”कैराना में हफ्ता वसूली, रंगदारी, हत्या और महिलाओं से छेड़छाड़ व रेप की औरलूट मारपीट की घटनाओ की वजह से व्यापारी दहशत में है।”
-”कैराना के कारोबारियों को जेल में बैठे दादाओं को आज भी हफ्ता पहुंचााना पड़ता है। अगर पुलिस जांच करे तो सारी सच्चाई सामने आ सकती हैं।”
होम मिनिस्‍टर राजनाथ सिंह लेंगे जायजा
– हुकुम सिंह ने इस मामले की पूरी जानकारी होम मिनिस्‍टर राजनाथ सिंह को भी दी है।
– उन्‍होंने राजनाथ सिंह से मिलकर कैराना के हालात का जायजा लेने की बात कही है।
– उन्‍होंने कहा कि राजनाथ सिंह जून के आखिरी सप्ताह में कैराना के हालात का जायजा लेने के लिए पहुंंचेंगे, जिसके बाद कोई ठोस कदम जरूर उठाएंगे।
– हालांकि, डीआईजी सहारनपुर रेंज ने हुकुम सिंह की इस लिस्ट को पूरी तरह गलत करार दिया है।
– वहीं, जारी की गई पलायन करने वाले परिवारों की लिस्‍ट की एलआईयू से जांच करने की बात कही है।
5 साल में 22 फीसदी घट गई यहां हिंदू आबादी
-यह भी बताया जा रहा है कि साल 2011 में कैराना में 30 फीसदी हिंदू आबादी थी।
-वहीं, अब 2016 में यहां हिंदू की आबादी सिर्फ 8 प्रतिशत रह गई है।
-यानी, सिर्फ 5 साल में 22 फीसदी हिंदू यहां से पलायन कर चुके हैं।
40 मुस्‍लिम फैमिली भी कर चुके हैं पलायन
– सूत्रों के मुताबिक, करीब 40 मुस्लिम परिवार भी कैराना से पलायन कर चुके हैं।
– शामली जिला प्रशासन बार-बार कैराना से पलायन कर चुके परिवारों के मामले में हाथ पर हाथ रखे बैठा रहा।
– कैराना की मशहूर मिठाई पलमतोड़ और सोन पपड़ी देशभर में मशहूर है।
– कर्ण द्वारा महाभारत काल में बनाया गया मंदिर तालाब और कैराना के नवाब द्वारा बनाई गई कई बिल्‍डिंग आज भी कैराना के इतिहास को जिंदा किए हुए हैं।