Breaking News

, इस दिशा ( direction )की यात्रा नहीं मिलेगी सफलता

दिशा शूल : अक्सर घर के बड़े बुजुर्ग कोई भी काम शुरु करने या कहीं की भी यात्रा करने से पहले शुभ मुहूर्त अवश्य देखते हैं. इसके पीछे उनका मानना है कि ऐसा करने से हर काम में सफलता मिलती है और बिना किसी रुकावट के वे पूरे हो जाते हैं. इसी तरह ज्योतिष शास्त्र में दिशा शूल के बारें में जानकारी दी गई है. ये हर दिन और चारों दिशाओं  ( direction ) का अलग अलग होता है. इसमें कोई भी काम करने से असफला प्राप्त होती है. यदि आप कोई महत्वपूर्ण काम से बाहर जा रहे हैं किस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए.
क्या है दिशा शूल?
वैदिक ज्योतिष के अनुसार यदि आप किसी दिन कोई विशेष काम से यात्रा करने जा रहे हैं तो सबसे पहले दिशा शूल देख लेना बेहद जरूरी है. दिशा शूल हर दिन अलग-अलग दिशा में मान्य होता है. यह एक ऐसा अवरोध माना जाता है जिसमें दिन विशेष और दिशा विशेष में यात्रा करने से उस काम में सफलता प्राप्त नहीं होती या फिर उस काम में अड़चन आती है या तो वह काम बिगड़ जाते हैं. इसलिए कभी भी घर से निकलने से पहले दिशा शूल अवश्य चेक करें. परंतु अगर दिशा शूल देखना भूल गए हैं तो आने के बाद कभी भी ना देखें.
बुधवार और गुरुवार को मान्य होते हैं इस दिशा में दिशा शूल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको बुधवार के किसी काम से जाना है तो ध्यान रहे कि इस दिन आप उत्तर दिशा की यात्रा ना करें. क्योंकि बुधवार के दिन उत्तर दिशा में शूल लगा होता है. बुधवार को उत्तर-पूर्व कोण में भी दिशा शूल होता है.
वहीं वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए. इस दिन दक्षिण दिशा का शूल माना जाता है. इसलिए इस दिन दक्षिण दिशा में जाने से बचें.
दिशा शूल के ज्योतिषी उपाय
वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि यदि आप बुधवार के दिन दिशा शूल में यात्रा करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले थोड़ा तिल या धनिया खाकर निकलें.
यदि आपको गुरुवार के दिन दिशा शूल वाली दिशा में यात्रा करना पड़े तो घर से निकले से पहले दही खाकर निकलें.
इसके अलावा आप घर से निकलने से पहले 5 कदम पीछे की तरफ चलें और फिर अपने काम के लिए निकले.

दिशा शूल के ज्योतिषी उपाय
वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि यदि आप बुधवार के दिन दिशा शूल में यात्रा करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले थोड़ा तिल या धनिया खाकर निकलें.
यदि आपको गुरुवार के दिन दिशा शूल वाली दिशा में यात्रा करना पड़े तो घर से निकले से पहले दही खाकर निकलें.
इसके अलावा आप घर से निकलने से पहले 5 कदम पीछे की तरफ चलें और फिर अपने काम के लिए निकले.