Breaking News
(corona )
(corona )

कोरोना केस में आया उछाल, नहीं थम रही रफ़्तार

दिल्ली:बीते 24 घंटे में देश में 7830 नए मामले आए हैं. जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है वो चिंता दे रहा है. ये तो वो आंकड़ा है जिनकी जांच हुई है. दिल्ली, केरल, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों में एकदम से मामलों में उछाल आया है. हालांकि एक्सपर्ट्स कह रहे हैं इसमें घबराना नहीं है. बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है.

अब राजस्थान की पटरियो पर भी दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, आज होगा उद्घाटन

लोगों को मास्क पहनना चाहिए. केंद्र सरकार, राज्य सरकारें बार.बार लोगों से अपील कर रही हैं कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें मगर लोग अभी भी इसको हल्के में ले रहे हैं. एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी लोगों से अपील की है कि मास्क जरूर लगाएं और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की बात को भी कहा है. इस वक्त जो आपको पीक देखने को मिल रहा है वो ओमीक्रोन का सबवेरिएंट है. XBB1.16.1 नया वेरिएंट है. इसके कारण ही मामले बढ़ रहे हैं.