Breaking News
(december):

दिसंबर में कपकपाया पूरा मध्यप्रदेश

भोपाल । हिमालय (december) से आ रही उत्तरी हवाओं के कारण दो-तीन दिन से भोपाल, इंदौर समेत प्रदेशभर में तापमान में उतार-चढ़ाव (december) देखने को मिल रहा है।

प्रदेश भर में कई इलाकों में उत्तरी हवाएं होने के कारण तापमान गिर रहा है। हिमालय पर उम्मीद के मुताबिक बर्फबारी नहीं हुई है।

स्ट्रॉन्ग विंड सिस्टम नहीं बनने के कारण तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह में से ठंड का जोर शुरू होगा। सबसे ज्यादा ठंड ग्वालियर और जबलपुर के साथ बुंदेलखंड के इलाकों में रहेगी।