Breaking News

गलियां खुदी पड़ी ना ही पाइप लाइन डाली गई नहीं हो सका टंकी निर्माण

मैनपुरी/ बरनाहल:बरनाहल विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में हर घर पानी पहुंचाने के लिए पानी की टंकी बनाई जा रही है वही ग्राम पंचायत चंदीकरा में 8 माह पूर्व पाइप लाइन बिछाने के लिए गलियां तो खोदी गई लेकिन अभी तक पाइप लाइन नहीं डाली गई |खुदी पड़ी गलियों में पानी भर रहा है जिसके चलते गलियों में निकलना मुश्किल हो गया|

जम गया विश्व का सबसे ऊंचा नियाग्रा फॉल

कई बार इन गलियों में ग्रामीण वृद्ध एवं महिलाएं फिसल कर गिर जाते हैं, और चोटिल होते हैं |ग्राम प्रधान सत्यवती का कहना है कि कई बार ठेकेदार से इसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई ,आखिर बिना टंकी निर्माण के कैसे पहुंचे हर घर पानी ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें खोदकर डाल दी गई लेकिन अभी तक ना ही पाइपलाइन बिछाई गई और ना ही टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है जिससे पेयजल संकट से निजात मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है|