Breaking News
(mujahideen)
(mujahideen)

मुजाहिदीन(mujahideen) बनाया था, आतंकवादी बन गए’

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पेशवार में कुछ दिन पहले एक मस्जिद पर आत्मघाती अटैक किया गया. इस बम धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिसमें 90 से ज्यादा पुलिसकर्मी थे. 200 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना के बाद पाकिस्तान की सरकार में हलचल मच गई. अब पाक मंत्री ही आतंकवाद की बात स्वीकार करने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने नेशनल असेंबली में कहा कि मुजाहिदीन(mujahideen) को ताकत के साथ जंग के लिए तैयार करना एक गलती थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पाक के पूर्व हुक्मरानों की नीतियों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पुराने हुक्मरानों की नीतियां पाकिस्तान में आतंकवाद को पनपने और इस गंभीर स्तर कर पहुंचने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ कट्टरपंथियों की लड़ाई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमने तो मुजाहिदीन बनाए थे, लेकिन वो आतंकवादी बन गए.

अफगानिस्तान भेजे गए थे पाकिस्तान के युवा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 80 के दशक में सोवियत रूस की सेना अफगानिस्तान आई थी. फिर रूस के सैनिकों से लड़ने के लिए पाकिस्तान ने बड़ी संख्या में अपने युवाओं को अफगानिस्तान भेजा था. ये लड़ाके अफगानिस्ता की ओर से रूस से लड़ते थे. इन्हें की मुजाहिदीन कहा जाता है. माना जाता है कि ये मुजाहिदीन ही तालिबान के सदस्य बन गए और दोनों देशों की सरकार के लिए परेशानी खड़े करने लगे. इन्हीं लड़ाकों का जिक्र करते हुए सनाउल्लाह ने कहा कि पाक सरकारों ने मुजाहिदीन बनाए थे, लेकिन वे आतंकवादी बन गए.

पेशवार ब्लास्ट मामले में अब तक 17 संदिग्ध गिरफ्तार
पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि पेशवार ब्लास्ट मामले में अब तक 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी गिरफ्तारी पुलिस लाइन इलाके के आस-पास से की गई है. पूछताछ सेल में संदिग्धों को ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं पाक सेना के जनरल असीम मुनीर ने आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही है. उन्होंने जनरलों को आतंकवाद विरोधी अभियानों पर फोकस करने की बात कही है. वहीं पेशावर में हुए हमले के बाद भारत ने मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत पेशावर में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. कई लोगों की जान लेने वाले इस हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं.