Breaking News
(Cock-goat ) 
(Cock-goat ) 

इस राज्य में अब बिना लाइसेंस नहीं कटेगा मुर्गा-बकरा(Cock-goat ) 

अहमदाबाद. गुजरात में बिना लाइसेंस चलने वाली मीट की दुकानों(Cock-goat )  पर कार्रवाई शुरू हो गई है. हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद अहमदाबाद में बिना लाइसेंस 58 मटन की दुकानों को सील कर दिया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से बिना लाइसेंस वाले मीट के दुकानदारों में हड़कंप मचा है. प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में आक्रोश भी देखा गया है.

गौरतलब है कि बिना लाइसेंस चलने वाली मीट की दुकानों को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई थी. कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति को लेकर प्रशासन को लगी फटकार के बाद इस पर सख्ती की जाने लगी है. निर्देशों के बाद कई शहरों के नगर निगम ने ऐसी दुकानों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है जो बिना लाइसेंस और नियमों को बिना माने चल रही हैं. इसी के चलते अहमदाबाद में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई. यहां 58 मटन की दुकानों को सील कर दिया गया.

कार्रवाई के बाद दुकानदारों में दिखा आक्रोश
इस कार्रवाई के खिलाफ लोगों में आक्रोश भी दिख रहा है. उनका कहना है कि मीट दुकान ही उनके घर की रोजी-रोटी का जरिया है. ऐसे में अब वह क्या करेंगे? उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. मीट व्यापारियों का आरोप है कि इस कार्रवाई को बिना सूचना दिए अंजाम दिया गया है. अधिकारियों ने यहां आकर उनकी दुकानों को सील कर दिया.

नगर प्रशासन ने कहा आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिन मीट दुकानों पर कार्रवाई की गई है. वह अवैध तरीके से चलाई जा रही थीं. इनके संचालन का निगम से लाइसेंस नहीं लिया गया था. इनके नियम विरद्ध होने के कारण इन्हें सील किया गया है. जो भी इसे खोलने का प्रयास करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.