Breaking News
( होम डिलीवरी ):

पटना में शराब की होम डिलीवरी का खेल जोरो पर

पटना । शराब ( होम डिलीवरी ) की तो ऐसे अमूमन बोतलें ही मिलती है। लेकिन बिहार में शराबबंदी के बाद से ये काफी प्रचलन में आ गया है। बिहार के बहार के राज्यों में भी इस तरह की पैकिंग नहीं की जाती । पुलिस को देख कर असहज होने पर शराब ( होम डिलीवरी ) की बरामदगी हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस पूछताछ कर रही थी तब भी कस्टमर्स के कॉल आ रहे थे। पुलिस उन नंबरों को भी खगाल रही है। गस्ती पर पुलिस की टीम निकली थी। पुलिस के गाड़ी जैसे ही हनुमान नगर के सेक्टर के पास पहुंची।

पुलिस ने देखा की स्कूटी पर सवार व्यक्ति थोड़ा असहज हो गया। तस्करी के दौरान ना तो आवाज करेगा और बोतल की शक्ल का दिखेगा भी नही तो शक बहुत कम जाएगा। दूसरा कारण है इसके तस्करी के दौरान या रखने में ये टूटेगा नही।