Breaking News
(Difficulty):

काेसी इलाके के लाेगाें काे भागलपुर आने में दिक्कत

भागलपुर । इस्टर्न बिहार (Difficulty) चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने कहा कि अपर इंडिया के बंद रहने से व्यापारियों को काफी नुकसान(Difficulty) का सामना करना पड़ रहा है।

बनारस से माल मंगाने में आसानी हाेती थी। सहरसा-भागलपुर स्पेशल पैसेंजर काे कम आमदनी के कारण नहीं शुरू किया जा रहा है।

स्पेशल पैसेंजर नहीं चलने से काेसी इलाके के लाेगाें काे भागलपुर आने में दिक्कत हाेती है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि सहरसा से मुंगेर होते हुए भागलपुर जाने वाली सवारी गाड़ी टीओडी यानी ट्रेन ऑन डिमांड पर चलाया जाता था।

डीआरएम ने रेल मंत्रालय से बात करने का आश्वासन भी दिया था। अब तक कुछ नहीं हो सका । पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे बाेर्ड ही इस ट्रेन काे शुरू करने पर निर्णय ले सकता है।